बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वां सीजन में बीते हफ्ते देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच किसिंग विवाद को लेकर काफी लड़ाई हुई। अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी से कई बार किस की डिमांड की, जिस कारण अदाकार का पारा चढ़ गया। वहीं, इस विवाद पर लोगों के अलग-अलग मत हैं। जिसमें कई लोग अभिजीत के सपोर्ट में हैं तो कई लोग देवोलीना भट्टाचार्जी का साथ दे रहे हैं। अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस का कहना है कि अभिजीत बिचुकले ने घर के अंदर सीमाएं पार कीं, जिसकी जरूरत नहीं थी।

उधर, देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस के बाद अब उनकी मां ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। भट्टाचार्जी की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि घर के अंदर अभिजीत ने जो किया, वो बेहूदगी थी। यह बहुत ही घटिया बात थी। जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मुझे काफी गुस्सा आया। पहले मुझे लगा कि वो देवोलीना को छोटी बहन की तरह ट्रीट कर रहा है और इसी कारण उसने यह कहा लेकिन बाद में उसने यह आदत बना ली और कई बार ऐसी बात बोली।
वहीं, शो के होस्ट सलमान खान और बाकी प्रतियोगियों ने कहा कि देवोलीना को पहले ही इस हरकत पर रिएक्ट करना चाहिए था लेकिन मुझे लगता है कि देवोलीना ने पहले यह सब मजाक समझकर इग्नोर किया लेकिन बाद में उसने अपने लिए स्टैंड लिया। मुझे अभिजीत शुरुआत से ही पसंद नहीं था।