Bigg Boss 14: जाने कौन पहला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर ?

बिग बॉस 14 के शुरु होते ही हर साल के तरह घर में ड्रामा शुरु हो गया है। आपको बता दि कि बिग बॉस को शुरू हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच घर में लड़ाई, ड्रामा सब कुछ देखने को मिल रहा है। वही हर हफ्ते में के बाद जैसे एक कंटोस्टेंट को घर चोड़ना पड़ता है, वेसे ही रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर के सभी 10 कंटेस्टेंट को सामान बांधने को बोला था।

हालांकि रविवार को कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ लेकिन जाते-जाते सलमान खान एक ट्विस्ट छोड़ गए। सलमान खान ने घर से बेघर करने की जिम्मेदारी तीनों सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान पर छोड़ दिया। तीनों सीनियर्स आपसी सहमति से उस सदस्य को बेघर करने के बारे में विचार करेंगे जिसका परफॉर्मेंस इन दिनों बेहतर नहीं रहा होगा। आपको बता दे कि ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक सारा गुरपाल इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं । हालांकि अभी अंतिम पुष्टि नहीं हुई है। बता दे कि सारा गुरपाल पंजाब की गायिका और अभिनेत्री हैं।

LIVE TV