
बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने वाली पहली प्रतिभागी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल बनीं। बिग बॉस में एंट्री के बाद ही तुषार कुमार ने सामने आकर सारा गुरपाल से शादी का दावा किया था। हालांकि घर से बाहर आने के बाद ही सारा गुरपाल ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने इस रिश्ते को हिंसात्मक बताया। इसी के साथ सारा ने कहा कि सबको मूव ऑन करने का हक है।

आईएएनएस से बातचीत में सारा ने कहा कि मेरे हिसाब से उन्होंने खुद कहा है कि हमें अलग हुए तकरीबन 4 से 5 साल हो गये हैं। वास्तव में मुझे लगता है कि यह एक हिंसात्मक रिलेशनशिप था। प्रत्येक लड़की को मूव ऑन करने का हक होता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिस छड़ बिग बॉस शुरु हुआ उन्होंने बात करना शुरु कर दिया। वह मेर जीवन का सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति है। अगर वह महत्वपूर्ण होता तो मेरे जीवन में होता।
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की शुरुआत में ही तुषार कुमार ने सामने आकर दावा किया था कि उनकी शादी सारा गुरपाल से हो चुकी है। जिसके बाद गुरपाल ने घर से बाहर आकर यह प्रतिक्रिया दी है। दरअसल तुषार ने मीडिया को बताया था कि 16 अगस्त 2014 को पंजाब के जलंधर में उनकी और सारा की शादी हुई थी।. हालांकि मैरिज सर्टिफिकेट में लड़की का नाम रचना देवी लिखा था। तुषार का दावा था कि वह सिर्फ साबित करना चाहते थे कि सारा ही वह लड़की है जिससे उनकी शादी हुई थी।