तेजस्वी को सता रही लालू की चिंता, बताया जान को खतरा

पटना। चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने जब से सात साल की सजा सुनाई है, तब से मानों बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। ऐसे में लालू पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पिता की जान की दुहाई देते हुए कहा है कि जेल में उनके जान को खतरा है।

तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी हमारे पिता की हत्या करवाना चाहती है। इसके लिए बीजेपी बड़े पैमाने पर साजिश रच रही है। साथ ही यह भी कहा कि लालू जी के जान को खतरा है और हमें नहीं लगता कि अंदर सब कुछ ठीक ठाक है।

राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तेजस्वी ने सवांददाताओं को बताया कि हम सीबीआई  के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। इसके अलावा आदेशों के चारों फैसलों को पढ़ने के बाद हम कानूनी कार्रवाई करने की रणनीति तैयार करेंगे।

जैसी करनी वैसी भरनी- गिरिराज

वहीं लालू को सजा सुनाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘कानून अपना काम करता है और मैं इस विषय पर किसी भी तरह का टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें:- नायडू का अमित शाह पर पलटवार, आंध्रप्रदेश की जनता देगी करारा जवाब

लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि यह किसी पार्टी का फैसला नहीं है बल्कि अदालत का फैसला है। ऐसे में जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।

इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में होते हुए भी अपनी जान का खतरा महसूस होता है तो उसे कोर्ट में अपील करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- राज्यसभा जीतकर भी भाजपा के हाथ लगी शिकस्त, ये तीन बड़े कारण तख्तापलट के लिए काफी!

साथ ही उन्होंने पूछा कि लालू प्रसाद यादव को जेल में किस बात का डर है?  जब उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है तो फिर खतरा किस बात का?

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने घोटाले से जुड़े चौथे मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने आरजेडी मुखिया लालू यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV