CJI एनवी रमना का बड़ा बयान, न्याय व्यवस्था को भारतीयकरण करने की जरूरत

देशभर की कई अलग-अलग राज्यों की अदालतों में इंसाफ पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में देश की न्याय व्यवस्था को लेकर सीजेआई एनवी रमना का बड़ा बयान दिया है। जस्टिस रमना ने कहा है कि जज और वकील मिलकर ऐसा माहौल तैयार करें जो आम लोगों के लिए सुविधाजनक हो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने कहा है कि हमारी न्याय व्यवस्था अंग्रेजों के दौर की है, और इसका भारतीयकरण करने की जरूरत है। इसके साथ बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश में अब भी गुलामी के दौर की न्याय व्यवस्था कायम है, और ये हमारे लोगों के लिए ठीक नहीं है।

इसके साथ सीजेआई रमना ने कहा है कि गांव का कोई परिवार अपना झगड़ा सुलझाने के लिए कोर्ट में आता है, तो वो कोर्ट की दलीलें नहीं समझ पाते, जो कि ज्यादातर अंग्रेजी में होती हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कोर्ट की कार्यवाही इतनी जटिल होती हैं, कि कभी-कभी लोग गलत मतलब समझ लेते हैं। ऐसे में उन्हें कोर्ट की कार्यवाही समझने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

LIVE TV