एक तरफ आए मायावती के अच्छे दिन, दूसरी तरफ आई बुरी खबर

नई दिल्ली: एक तरफ फूलपुर और गोरखपुर में मायावती और अखिलेश की जुगलबंदी रंग ला रही है वहीं दूसरी ओर बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा के बेटे के आत्महत्या करने की खबर आ रही है.

लालजी वर्मा के बेटे विकास ने बुधावर की सुबह घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 38 वर्षीय विकास वर्मा ने घर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी की.

यह भी पढ़ें : बेटे की चाहत में हैवान बन गया युवक, रेत दिया पत्नी और मासूम बेटी का गला

विकास ने बीती 7 जनवरी को अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे एक गंभीर बीमारी IBS से पीड़ित हैं, जिसका इलाज डॉक्टर नहीं कर पा रहे हैं.

ख़बर पाते ही अंबेडकर नगर के पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. लालजी वर्मा और उनका पूरा परिवार ट्रॉमा सेंटर में मौजूद था.

विकास वर्मा ने इससे पहले 12 मार्च 2017 में भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

LIVE TV