बड़ी खबर: मिर्जापुर में जबरन वसूली और पद का दुरुपयोग करने के आरोप में 29 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने 29 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे कई सालों से अलग-अलग थानों में अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।

एसपी अभिनंदन के अनुसार, निलंबित अधिकारियों के खिलाफ अवैध वसूली और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें नियमित रूप से पुलिस थानों में दर्ज की जाती थीं। इन आरोपों के जवाब में कुल 29 पुलिसकर्मियों का काम रोक दिया गया है। इन अधिकारियों पर अवैध वसूली और अन्य दुर्व्यवहार के आरोप लगने के बाद मिर्जापुर एसपी ने यह कार्रवाई करने का फैसला किया। एसपी अभिनंदन के अनुसार, निलंबित अधिकारियों के खिलाफ अवैध वसूली और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें नियमित रूप से पुलिस थानों में दर्ज की जाती थीं। इन आरोपों के जवाब में कुल 29 पुलिसकर्मियों का काम रोक दिया गया है।

इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

  • शहर कोतवाली हेड कांस्टेबल नर्वेश कुमार मिश्रा व शुभम कुमार मौर्य
  • कटरा कोतवाली से कृष्ण कुमार पांडे
  • विंध्याचल से चंद्रकेश पांडे
  • देहात कोतवाली से अजय प्रताप सिंह
  • चील्ह थाने से भीम कुमार सिंह, सुशील सिंह व रामानंद यादव
  • पड़री से बिहारी सिंह व ज्वाला सिंह
  • कछवा से सदानंद तिवारी
  • चुनार से नागेंद्र सिंह, विवेक कुमार राय और मुकेश चौहान
  • अदलहाट से शैलेन्द्र सिंह, पंकज दुबे, ज्ञानेन्द्र सिंह और संतोष खरवार
  • जमालपुर से भानु प्रताप यादव और चन्द्रशेखर सिंह
  • लालगंज से वीरेंद्र कुमार सरोज और राजित कुमार सरोज
  • जिगना से फणींद्र कुमार सिंह
  • अहरौरा से कृष्णा राय और विजेंद्र कुमार राय
  • मड़िहान से विक्रम विशाल सिंह, घनश्याम सिंह और मुकेश यादव
  • मड़िहान से हेड कांस्टेबल राज सिंह राणा।

इस बीच, अहरौरा पुलिस द्वारा सुबह बाराडीह क्षेत्र में डीजल चोरी का गिरोह संचालित होने का पता चलने के बाद पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

LIVE TV