लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही, इतनी देरी से पहुंचा प्रश्नपत्र

लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आईं जिसके चलते परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर समेत कई कॉलेजों में प्रश्नपत्र घंटो देरी से पहुंचा।

विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने आरोप लगाया कि अंतरविभागीय परीक्षा का प्रश्न पत्र एक घंटे से अधिक देर से उनके परीक्षा हॉल में पहुंचा। मंगलवार को स्नातकोत्तर के छात्र तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे थे। घटना से निराश कई छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रकोष्ठ की ढिलाई को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। परीक्षा नियंत्रक विद्या नंद त्रिपाठी ने अपने पक्ष के लिए किए गए कई टेलीफोन कॉलों का जवाब नहीं दिया, एलयू के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि कुछ समस्याओं के कारण देरी हुई। श्रीवास्तव ने कहा, “छात्रों को अपना पेपर पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था।”

शिया पीजी कॉलेज में समाज शास्त्र और बीएससी माइनर तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र 50 मिनट और डेढ़ घंटे की देरी पहुंचा वहीँ नेताजी शुभाष चंद्र बोस गर्ल्स पीजी कॉलेज में एमए गणित प्राचीन भारतीय इतिहास तृतीय सेमेस्टर का प्रश्नपत्र दो घंटा पंद्रह मिनट की देरी से पहुंचा जिसके चलते परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नवयुग कन्या महाविद्यालय में बीएससी गणित माइनर तृतीय सेमेस्टर का प्रश्नपत्र डीएवी ने फोटोकॉपी कराकर दिया। फोटोकॉपी के चलते पेपर कोड को लेकर भी समस्या हुई।

LIVE TV