केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बिना दस्तावेज़ के ले सकेंगे मोबाइल सिम

मोदी सरकार ने मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। दुकान से सिम खरीदने पर अब आपको किसी भी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल मोबाइल कंपनियों की राहत के बाद अब मोदी सरकार ने भी उपभोक्ताओं को कई बड़ी राहत दी है। संचार मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक़, अगर आप घर बैठे नया मोबाइल सिम लेना चाहते हैं, तो अब आप दुकान से बिना दस्तावेज के आसानी से खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ मोबाइल सिम खरीदने में भी आसानी होगी। इसके अलावा कम्पनी के ऐप या वेबसाइट पर फॉर्म भरते समय आवेदक को एक वैकल्पिक नम्बर भरना होगा, जिसपर ओटीपी भेजकर आवेदक की सत्यता की जांच की जा सकती है। उपभोक्ताओं जिस कम्पनी सिम लेंगे, तो उसी मोबाइल कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ आवेदक के बारे में सारी जानकारी मोबाइल कम्पनी केवल डिजिलॉकर या आधार के ज़रिए प्राप्त जानकारी से ही सत्यापित होगी। आवेदक को अपने फॉर्म पर अपनी खींची गई तस्वीर और एक वीडियो भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा उपभोक्ता को दिए गए पते पर एक निष्क्रिय सिम की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद सिम कार्ड चालू किया जा सकेगा।

LIVE TV