‘शिवराज के लिए अब वादों का नहीं, हिसाब देने का वक्त’

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अब वादों का वक्त नहीं रहा, बल्कि अब उनका अपने कार्यकाल का हिसाब देने का समय है। दिल्ली से भोपाल पहुंचे कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले नए राजनीतिक गठजोड़ की संभावना नहीं : पासवान

शिवराज सिंह चौहान

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य में हर वर्ग का बुरा हाल है, मैंने इससे पहले राज्य के ऐसे हालात कभी नहीं देखे हैं, शिवराज की कलाकारी वाली राजनीति अब नहीं चलने वाली। उनके लिए अब वादे करने का समय नहीं बचा है, बल्कि उन्हें इस बात का हिसाब देना चाहिए कि राज्य में उनकी सरकार ने क्या किया है।”

उन्होंेने कार्यकर्ताओं का आान किया कि वे पार्टी के हित में कार्य करने में जुट जाएं। कार्यकर्ता ही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत हैं। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। राज्य को भाजपा और देश को मोदी से मुक्त कराना चाहती है।

यह भी पढ़ें : बाल यौन शोषण मामले में SC ने अपनाया कड़ा रुख, HC को दिया ये अहम निर्देश

इससे पहले, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य ने अन्य नेताओं के साथ हवाईअड्डे से कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो किया। लगभग 18 किलोमीटर का रास्ता तय करने में पांच घंटे से ज्यादा समय लगा। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अपने नेताओं का स्वागत किया।

रोड शो के दौरान कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य का हर वर्ग परेशान है। नौजवान भटक रहा है, किसान और व्यापारी दुखी हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, आज जो भीड़ जमा हुई है, वह जनता की आवाज उठा रही है।”

उन्होंने कहा, “राज्य की जनता की आवाज है- भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ। राज्य में बदलाव की हवा चल रही है और बदलाव तय है।”

कमलनाथ मंगलवार सुबह वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल पहुंचे। पदभार संभालने के बाद वह यहां पार्टी जनों व पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आगली रणनीति तय करेंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV