यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, इनमें अखिलेश कुमार मिश्र अमर नाथ उपाध्याय साहब सिंह और घनश्याम सिंह का नाम शामिल है जिनमें तीन को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं जबकि एक अधिकारी की विभागीय जिम्मेदारी की जानकारी सामने नहीं आई है।

अधिकारियों को मिलीं ये जिम्मेदारी

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है, वह इससे पहले परिवहन विभाग के विशेष सचिव थे। 2010 बैच के अधिकारी अमर नाथ उपाध्याय प्रयागराज में न्यायिक राजस्व परिषद के सदस्य थे। उनका भी तबादला किया गया है लेकिन उनकी नई पोस्टिंग पेंडिंग है। इन दोनों के अलावा आगरा मंडल के अपर आयुक्त साहब सिंह को प्रयागराज के न्यायिक राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। साहब सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के विशेष सचिव रहे आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह को लखनऊ में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, घनश्याम सिंह 2014 बैच के अधिकारी हैं।

इससे पहले भी कई अधिकारियों का किया गया तबादला

इससे पहले सितंबर, अगस्त, जून और अप्रैल में आईएएस अधिकारियों का स्थानानांतरण किया गया था, सितंबर में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था, इनमें दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है था उनमें प्रांजल यादव, डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, गुर्राला श्रीनिवासुलु, आनंद कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा और दो महिला अधिकारी अमृता सोनी और कृतिका शर्मा के नाम शामिल थे। अगस्त में चार, जून 11 और अप्रैल चार अधिकारियों का तबादला किया गया था।

LIVE TV