‘हर हर महादेव’ ऐप डर्टी पिक्चर पर करेगा ‘तांडव’, गंदी साइट्स खुलने पर सुनाएगा भजन  

हर हर महादेव ऐपनई दिल्ली। आप ऑफिस या मीटिंग में होने पर अक्सर इंटरनेट की दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते होंगे। यहां दुर्घटनाओं का वास्ता उन उल्टी-सीधी तस्वीरों और वीडियो से है जो आपको सरेआम शर्मिंदा कर देती हैं। जाहिर सी बात है कि आप कभी भी ये पोर्न कंटेट किसी के सामने भी दिखाना नहीं चाहेंगे।

लेकिन अब आपको इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘हर हर महादेव’ ऐप आपको पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। इस ऐप को बीएचयू यानी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट ने बनाया है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप जब भी कोई पोर्न साइट खुलगी तो यह ऐप उस साइट को ब्लॉक करके उस पर भजन शुरू कर देगा। यह ऐप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध रहेगा।

न्यूरॉलजिस्ट विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि अभी तो यह ऐप ‘हर हर महादेव’ के नाम से है और धर्म विशेष को इंगित करता है, लेकिन एक महीने बाद इसमें अन्य धर्मों के विकल्प भी मिलेंगे। जैसे अगर कोई मुस्लिम इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसे यह ‘अल्लाह ओ अकबर’ के नाम से उपलब्ध होगा।

विजयनाथ बताते हैं कि वे जब ये ऐप विकसित कर रहे थे तब उनके दिमाग में उनके मां-बाप, उनके बच्चे, उनके छात्र थे, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि यह ऐप तो सभी के लिए होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में लगभग छह महीने का समय लगा और यह ऐप इस समय करीब 35 सौ पोर्न साइट्स को ब्लॉक कर सकता है।

मिर्गी का दौरा पड़ने की असल वजह है ये, इन बातों का रखें ध्यान

व्हाट्सएप पर डिलीट होने के बाद भी पढ़ा जा सकता है मैसेज!

LIVE TV