भूमि ने शानदार अंदाज में की सोनम की तारीफ, देखते रह गए लोग

भूमि पेडनेकरमुंबई : बैक टू बैक दो फिल्मों से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोनम कपूर के बारे में ऐसी बात कह दी, जिसे जानने के बाद हैरानगी लाजमी है। मुंबई में हुए ग्लिटर एक्जीबिशन 2017 में शुक्रवार को उपस्थित हुईं भूमि का कहना है कि सोनम कपूर हमारे देश की फैशन दिवा हैं।

भूमि से यह पूछे जाने पर कि वह किसके स्टाइल की जबरा फैंन  हैं, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब तक सोनम कपूर हमारे देश की फैशन दिवा हैं और मैं वर्षो से उनकी प्रशंसक रही हूं। मुझे लगता है कि वह गर्मजोशी से भरी हैं, जो उनके स्टाइल और चेहरे से झलकता है।”

‘दम लगा के हईशा’ की अभिनेत्री ने अपनी भविष्य परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

यह भी पढे़ं ः शादी के अटूट बंधन में बंधे नागा और सामंथा, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा, “मेरी आगामी फिल्म अभिषेक चौबे के साथ है, जिसका शीर्षक संभवत: ‘चंबल’ होगा। मैं इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकती। मुझे लगता है कि निर्देशक इस बारे में पहले बात करें, यही सही होगा। मैं आपको सिर्फ इतना बता सकती हूं कि हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।”

भूमि इससे पहले ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ में काम कर चुकी हैं।

LIVE TV