
मुंबईः भोजपुरी फिल्म ‘तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म कौमी एकता पर बेस्ड है. फिल्म में एक्शन और रोमांस का तड़का है. ट्रेलर एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से लबरेज है.
ट्रेलर की शुरूआत राम और अली से होती है. उसके बाद धमाल होता है. अलग धर्म के होते हुए भी राम और अली में काफी अच्छी होती है. लेकिन दोनों की दोस्ती में दरार प्यार की वजह से आती है.
यह भी पढ़ेंः नकुल के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ हुआ फ्रॉड, गायब हुए पैसे
इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप गुप्ता और शुभम सिंह ने किया है. फिल्म में निसार खान और राज यादव मुख्य भूमिका में हैं, जो राम और अली के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके अपोजिट गार्गी पंडित और सलोनी बिस्ता हैं. इनके अलावा उमेश सिंह, सौरभ अश्वेरी, संजय महानंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा ग्लोरी मोहनता का स्पेशल नंबर भी होगा.
फिल्म के निर्माता रतनजीत ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मुद्दों पर बनी फिल्म है क्योंकि देश विविधताओं के बाद भी हमें बांध कर रखता है. जितना महत्व आज हमारे लिए राम का है, उतना ही रहीम का भी है. यही भारत है. उन्होंने कहा कि हमने इसी कॉन्सेप्ट को लेकर फिल्म बनाई है, जो ऑडियंस को पसंद आएगी.