सरकार ने लांच की मेगा स्कीम, 1 रूपए के ट्रांजैक्शन पर 51 रुपये कैशबैक

नई दिल्ली: सरकार ने भीम एप को एक साल पूरा होने के अवसर पर जनता को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने इस एप के अधिक इस्तेमाल के लिए लोगों को रिझाने के लिए कैशबैक स्कीम की घोषणा की है. ये एप पिछले साल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लॉन्च किया गया था.

भीम एप

भीम एप बांट रहा पैसा

सरकार की ये स्कीम ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए है. ऑफर के तहत कुल 1,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.

mygovindia के ट्वीट के मुताबिक, भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजैक्शन पर 51 रुपये कैशबैक के रूप में दिया जाएगा. वहीं बाकी लेनदेन करने पर एक महीने में 750 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों के हिस्से में आएगा. इसके अलावा व्यापारियों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक एक महीने में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बुढ़ापे के लिये वरदान है ये वाला अंगूर, होगा जवानी का एहसास

पहला ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 51 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके लिए कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है. यानी ग्राहक एक रुपये का भी ट्रांजैक्शन कर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

BHIM यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी को भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है. ये ऐप एंड्रॉयड और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी होता है.

LIVE TV