किसी पार्टी के खिलाफ़ नहीं, सरकार के खिलाफ़ है हमारा आंदोलन : राकेश टिकैत

किसान संगठनों द्वारा तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 10 महीने पूरे हो चुके हैं। उसी क्रम में किसान संगठनों ने आज (27 अक्टूबर) ‘भारत बंद’ का आयोजन किया है। ‘भारत बंद’ के चलते दिल्ली की सीमाओं पर भारी जाम लगा हुआ है, और कई राज्यों में ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

‘भारत बंद’ पर राकेश टिकैत ने कहा की, “यह विरोध प्रदर्शन किसी दल के ख़िलाफ नहीं बल्कि सरकार के ख़िलाफ है, यदि सरकार इन कानूनों को वापस ले ले तो हम आंदोलन ख़त्म कर देंगे।” उन्होने कहा की “यदि बीजेपी सत्ता छोड़ दे तो हम उसके खिलाफ प्रदर्शन करना बंद कर देंगे और अगर कांग्रेस को सत्ता मिल जाए और कांग्रेस ये कानून न हटाए तो फिर हम उसके ख़िलाफ भी आंदोलन करेंगे।”

Rakesh Tikait

‘भारत बंद’के बारे में राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज़ करते हुए कहा की “क्या देश में ऐसा पहली बार हो रहा है? जब भाजपा विपक्ष में थी तो वो‘भारत बंद’आयेजन क्यों करती थी? हमने भाजपा से ही सीखा है कि भारत बंद भी होता है।‘भारत बंद’भी आंदोलन का एक हिस्सा है। सरकार बेईमान, धोखेबाज़ है और दूसरों को नीचा दिखाने का काम करती है।”

यूपी सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने पर राकेश टिकैत ने कहा की“हमारा नुकसान 50 रुपये का है। यूपी सरकार ने कहा था कि हमारी सरकार जब सत्ता में आएगी तो हम 450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव देंगे। आखिर अब ऐसा क्यों नहीं हो रहा है।”

यह भी पढ़ें- पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, 9 दोषी करार

LIVE TV