Bhai Dooj 2020: जानिए क्या है भाई दूज की सही तिथि, मुहूर्त व तिलक करने की विधि

भाई दूज को दीवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह व रिश्तों को बनाए रखने के लिए मनाते हैं। इस त्यौहार में सभी बहनें अपने भाईयों की सुख,समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं करती हैं। वहीं भाई बदले में अपनी बहनों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पावन रिश्तों का प्रतीक है।


भई दूज तिथि
भाई दूज को प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार भाई दूज 16 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा।

भाई दूज शुभ मुहूर्त
16 नवम्बर 2020, सोमवार
द्वितीया तिथि
प्रारम्भ:- 07:06 AM, 16 नवम्बर
समाप्त:- 03:56 AM, 17 नवम्बर

भाई दूज तिलक मुहूर्त
16 नवम्बर 2020, सोमवार
01:10 PM से 03:18 PM
अवधि:- 02 घण्टे 08 मिनट

इस विधि से करें तिलक
भाई दूज के त्यौहार में जो बहनें कुंवारी हैं वो अपने भाई को घर में ही तिलक कर सकती हैं वहीं जो बहनें शादीशुदा हैं उनको अपने भाइयों के लिए ससुराल में बुलाकर तिलक करना चाहिए। साथ ही शादीशुदा बहनों को अपने भाई के लिए पकवान बना उन्हें खिलाना चाहिए जिसके बाद ही उन्हें विदा करना चाहिए। बहनों को तिलक करने से पहले श्री गणेश का स्मरण करना चाहिए जिसके बाद ही वे तिलक की थाली तैयार कर सकती हैं। थाली में रोली, अक्षत और गोला अवश्य रखें। थाली को तैयार करने के बाद भाई को रोली से तिलक लगाएं और उस पर अक्षत लगाएं। फिर थाली में रखें गोले पर तिलक लगाकर उसे भाई को दे दीजिए। तिलक लगाने के बाद भाई को उसका मन पसंद भोजन कराएं। भोजन करने के बाद भाई अपनी बहन को उपहार दें और उनसे आशीष प्राप्त करें।

LIVE TV