इस तेल से स्वस्थ होंगे बाल, खिलेगी चेहरे की रंगत

सरसों के तेलसबके घर में सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. खाने के साथ बाकी सभी काम-काजों के लिए सरसों के तेल का प्रयोग होता है. खाने के साथ यह तेल त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इस तेल से सेहत और स्वाद दोनों में बढ़िया होता है. सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं.

इस तेल में मौजूद एंटी-फंगल की समस्याओं को दूर करती है. इसके इस्तेमाल से बालों की भी कई दिक्कतें दूर होती हैं.

बालों को काला

डिप्रेशन और तनाव भरी लाइफ के कारण लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं. हफ्ते में 1 बार सरसों के तेल से मसाज करें और आधे घंटे बाद शैम्पू से सिर धो लें. इससे बाल सफेद कम होते हैं.

रूसी को दूर भगाए

सरसों के तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. सरसों के तेल में नारियल तेल गर्म करें और इससे सिर की अच्छे से मसाज करें. इसके बाद एक गर्म तौलिए से बालों को ढक लें और 10 मिनट के बाद धो लें. इससे सिर को गर्मी मिलेगी और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी.

यह भी पढे़ं ः रोज खाएं बस एक खजूर, नहीं पड़ेगी कभी दवा की जरुरत

सनस्क्रीन

अक्सर लोग धूप में निकलने से पहले लोग सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं. सरसों के तेल में मौजूद विटामिन ई त्वचा की सुरक्षा करता है. घर से निकलने से पहले त्वचा पर सरसों का तेल लगाने से सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती. साथ ही झुर्रियों को भी रोकता है.

गोरी रंगत

आज के समय में लोगों की पहचान गोरा रंग हो गया है. गोरा दिखने के लिए कई तरह की क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन क्रीमों से स्किन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में सरसों के तेल से स्किन को निखारा जा सकता है. रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से टैनिंग, डार्क स्पॉट जैसी समस्या दूर होती है. इसके अलावा बेसन में नींबू और सरसों का तेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

LIVE TV