तहस-नहस हो गया करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ’कलंक’ का सेट

मुंबई.बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ’कलंक’ की शूटिंग 15 दिन के लिए रोक दी गयी हैं. वजह है मुंबई का खराब मौसम आंधी तूफान के कारण का सेट ढह गया है. ऐसे में शूटिंग मुमकिन नहीं है.

kalank

फिल्म ‘कलंक’  करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर एक साथ दिखाई देंगे.

kalank

दरअसल, इन दिनों ‘कलंक’ की शूटिंग अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में चल रही थी. लेकिन मुंबई में भारी बारिश की वजह से फिल्म का सेट तहस-नहस हो गया है. इस कारण से शूटिंग को 15 दिन तक के लिए रोक न पड़ गया हैं.

ये भी पढ़ें:-एक डायरी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ने याद दिलाई कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा

फिल्म के कुछ हिस्सा को हादसे से पहले ही टीम ने शूट कर लिया गया था. अमृता महल  द्वारा डिजाइन किए गए इस सेट का जल्द ही पुनर्निर्माण किया जाएगा. करण जौहर ने इस सेट के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और इसे पुरानी दिल्ली जैसा बनवाया गया है. ताकि शूटिंग शुरू की जा सके.

इससे पहले फिल्म के सेट पर दो सांप के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई थी. उसके बाद शूटिंग वापस शुरु हो गई और दोनों सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

कलंक फिल्म को एपिक ड्रामा के रूप में 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में रचा गया है. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं.

LIVE TV