सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A की सुनवाई से पहले अनंतनाग में पत्‍थरबाजी और झड़प

रिपोर्ट- करनदीप

जम्‍मू-कश्‍मीर। सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A की सुनवाई से पहले अनंतनाग में पत्‍थरबाजी और झड़प हुई जिसके कारण इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश जारी है।

पत्थरबाज

सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 35ए की वैद्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर अहम सुनवाई से पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग सेक्‍टर के लाल चौक पर प्रदर्शनकारी पत्‍थरबाजी कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश जारी है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर नई याचिका पर आज सुनवाई करने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट इस अनुच्छेद को रद्द करने की मांग को लेकर दायर कई याचिकाओं पर पहले से ही सुनवाई कर रहा है।

यह भी पढ़े: जदयू का राहुल से सवाल, क्या सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आरोपी होना जरूरी?

याचिका में यह भी कहा गया है कि आर्टिकल 35ए मनमाना और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है क्योंकि यह ऐसी महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है जो अपनी मर्जी और राज्य के बाहर के व्यक्ति से शादी करती हैं।

LIVE TV