आज मनाया जा रहा है मधुमक्खी दिवस, बागवानी व पर-परागण का दिया जाएगा ज्ञान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस पर एक विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को मधुमक्खी पालन, बागवानी व पर-परागण के महत्व की जानकारी दी जाएगी।

मधुमक्खी दिवस

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक आर.पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश में 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विश्व मधुमक्खी दिवस पर लोगों को मधुमक्खी पालन, बागवानी एवं कृषि फसलों पर पर-परागण के महत्व की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: भावुक भाषण के बाद कर्नाटक में ढाई दिन के सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

उन्होंने बताया कि विश्व मधुमक्खी दिवस पर लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित राजकीय उद्यान में एक आयोजन किया जाएगा, जिसमें मधुमक्खी पालन तथा बागवानी के उत्पादों जैसे-शहद, रायल जैली, बी-पोलेन, प्रपोलिस एवं बी-वैक्स आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : हस्तिनापुर विधायक का रोड पर प्रदर्शन, कहा लव जेहाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हावी

यह आयोजन मधुमक्खी पालन, बागवानी एवं कृषि फसलों से जुड़े किसानों-व्यवसायियों के लिए लाभदायक होगा।

LIVE TV