बेडरुम, लिविंग रुम की तरह बना क्राइंग रुम, मन भारी है तो जाकर करे जी हल्का

आजकल लोगों में डिप्रेशन और दुखी रहने की मानसिक बिमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग नई टेक्नोलॉजी में इतने व्यस्त होते जा रहे है कि अपनों के लिए भी समय नही निकाल पा रहे है। ऐसे में अगर कोई अपनों से बात करना चाहता भी है तो नहीं हो पाती। जिसकी वजह से मन को शांति नही मिल पाती है। मन को शांत रखने के लिए लोग ऐसी जगह ढूंढते हैं, जो उनके विचलित मन को शांत कर सके। बेडरुम, लिविंग रुम की तरह बनाया गया क्राइंग रुम, जहां पर लोग जाकर भारी मन को हल्का कर सकेंगे।

ऐसा कहा जाता है कि पुराने जमाने में रानियां जब दुखी होती थीं, तो वह कोप भवन में जाकर खुद को शांत करती थी। लेकिन आधुनिक युग में स्पेन में दुखी रहने वाले या जो डिप्रेशन के शिकार हो रहे है, उनके लिए एक खास कमला बनाया गया है। जिसे क्राइंग रुम के नाम से जाना जाएगा।क्राइंग रुम को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में लोगों के लिए बनाया गया है। इस रुम में जाकर उदास लोग अपने मन को हल्का कर सकते है। ऐसे लोगों के लिए यह जगह कारगार साबित जरुर होगी।

Crying Room या La Lloreria में लोगों को ये महसूस कराया जाता है कि अगर वो किसी मानसिक समस्या में हैं, तो ये कोई बुरी बात नहीं है। इस अनोखे कमरे में घुसने के दरवाज़े पर ही लिखा गया है – ‘अंदर आइए और रो लीजिए’ या फिर ‘मुझे भी तनाव की बीमारी है’। यह बिल्कुल अलग ही कॉन्सेप्ट स्पेन के लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, क्योंकि इस देश में डिप्रेशन और इससे होने वाली आत्महत्याओं के केस काफी ज्यादा बढ़ गए है।

इस कमरे की थीम गुलाबी और बैंगनी रंग की है। इस कमरे का पूरा माहौल ऐसा बनाया गया है कि मानसिक तौर पर इंसान को अच्छा महसूस हो, खुद को शांत रख सके। इस खास कमरे के एक कोने में ऐसे लोगों के नाम वाले टेलीफोन भी हैं, जिन्हें आप उदास महसूस होने पर कॉल कर सकते हैं। इन लोगों में मनोवैज्ञानिक और डॉक्टर्स भी शामिल हैं। कमरे को सेंट्रल मैड्रिड (Central Madrid) की एक इमारत में बनाया गया है। यहां कोई भी आकर अपना दिल हल्का कर सकता है। इस कमरे का मात्र उद्देश्य मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को मदद देना है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में स्पेन में आत्महत्या से 3,671 लोगों की जान चली गई। यहां डिप्रेशन (Depression) के चलते आत्महत्या मृत्यु दर का बड़ी वजह है। सरकारी आंकड़े कहते हैं कि 10 फीसदी नाबालिग भी डिप्रेशन का शिकार हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने मानसिक स्वास्थ्य अभियान के लिए खास 100 मिलियन यूरो का बजट रखा है, जिसमें 24 घंटे सुसाइड हेल्पलाइन समेत कई ऐसे प्रयास होंगे, जिससे लोगों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखा जा सके। इसी कड़ी में क्राइंग रूम भी एक बड़ी पहल है।

LIVE TV