BCI कल आयोजित करेगी AIBE का एग्जाम,1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे परीक्षा में शामिल
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) कल, 24 जनवरी को ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) का आयोजन करेगी। इस परीक्षा में करीब 1,20,000 एडवोकेट्स शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन देश के 52 शहरों के 154 केंद्रों पर किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 21 मार्च, 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे कई बार स्थगित कर दिया गया।
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, अतिरिक्त उपाय के रूप में, सिग्नल जैमर का उपयोग करीब 50 केंद्रों पर भी किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसपास का कोई भी व्यक्ति फोन या गैजेट का उपयोग ना कर सकें। इससे पहले हुई परीक्षा को लगभग 9 केंद्रों को अनुचित गतिविधियां होने के कारण रद्द कर दिया गया था।
अपने एक बयान ने BCI ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को परीक्षा के लिए निर्धारित दो साल की अवधि में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी कि 24 मार्च, 2020 से लेकर 31 मार्च, 2021 तक की अवधि को ग्रेस पीरियड माना जाएगा। इस अवधि को हटाकर परीक्षा के लिए निर्धारित दो साल की अवधि के भीतर परीक्षा पास करना होगी।