बीसीसीआई ने कूच बिहार ट्रॉफी के कार्यक्रम में किया बदलाव

मुंबई| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (बीसीसीआई) ने अंपायरों की कमी के चलते घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी और सीनियर महिला नॉक आउट मुकाबलों के कार्यक्रमों में बदलाव किया है।

 (बीसीसीआई) ने अंपायरों की कमी के चलते घरेलू टूनार्मेंट
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दो टूनार्मेंट एक साथ कराने के लिए अंपायर और मैच रेफरी न होने के कारण कूच बिहार ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैचों की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है ।

बीसीसीआई के महाप्रबंधक सबा करीम ने राज्य इकाइयों को और घरेलू सरंचना पर नए शामिल इकाईयों को पत्र लिखकर कहा है कि कूच बिहार ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैच 17 से 20 दिसंबर की बजाय अब 21 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच खेला जाएगा ।

कूच बिहार ट्रॉफी 19 नवंबर को शुरू होनी थी, लेकिन उसी दिन रणजी के भी कुछ मैच हैं।

टेनिस : पेरिस मास्टर्स के तीसरे राउंड में जोकोविक, सिलिक

महाप्रबंधक ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इसके अलावा नॉकआउट मैच के कार्यक्रम को 29 जनवरी से आगे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है ।

इंडियन सुपर लीग 5 : आज जमशेदपुर के सामने गोवा की चुनौती

वहीं, सीनियर महिला नॉकआउट के वनडे मैच पहले 24 से 29 दिसंबर के बीच खेले जाने थे, लेकिन अब इसे आगे बढाकर 26 दिसंबर से 31 दिसंबर का कर दिया गया है।

टूनार्मेंट में नौ नए राज्यों के आने से भारतीय क्रिकेट का घरेलू कैलेंडर काफी अस्त-व्यस्त हो गया है ।

LIVE TV