बाइक में हल्का सा बदलाव करके आप भी हो सकते हैं पेट्रोल के खर्च से मुक्त, जानिए कैसे

बैटरी बाइकलखनऊ। कानपुर के रहने वाले वीरेंद्र शुक्ला ने एक बेहद ही अजब कारनामा कर दिखाया है। वीरेंद्र ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक बैटरी बाइक बनाई है। ये बाइक बेहद ही खास है क्योंकि यह बाजार में मौजूद अन्य बैटरी बाइक्स की अपेक्षा आपके काफी पैसे बचा सकती है। वीरेंद्र द्वारा बनाई गयी इस बाइक को कानपुर आई।आई।टी ने सफल और आम आदमी के लिए बेहद ही कारगर बताया है।

टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ने किया 50 मरीजों का ऑपरेशन, सीएमओ हुए निलंबित

इसके अलावा हाल ही में वीरेंद्र ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में हुई एक प्रदर्शनी में अपनी बनाई बैटरी बाइक का नमूना पेश किया था। इसके बाद प्रदर्शनी में मौजूद लोगों ने वीरेंद्र को उनके इस सफल परिक्षण पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी।

वीरेंद्र ने खुद द्वारा बनाई गयी बैटरी बाइक की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने हाई स्पीड बाइक बनाई है। साथ ही इस बात की जानकारी उन्होंने लखनऊ विज्ञान भवन को दी, लेकिन वहां से अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी मदद नहीं मिली है।

मेरठ के डिप्टी सीएमओ लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, हुए सस्पेंड

वीरेंद्र ने कहा कि वो अपनी बैटरी बाइक से बेहद ही प्रसन्न है और इस जैसी ढ़ेरों बाइक बनाकर लोगों तक पहुँचाना चाहते है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे है।

बैटरी बाइक के विभिन्न फायदे :-

  • यहबाइक प्रदूषण रहित है, इससे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा।
  • बार-बारबाइक की सर्विस नहीं करानी पड़ेगी।
  • एकबार चार्ज होने पर 60 से 80 किलोमीटर चलेगी।
  • इलेक्ट्रिकबाइक चलाने वाले प्रति व्यक्ति को सालाना 25 से 30 हजार रुपए का फायदा होगा।
  • वर्तमान में बाइक100 किलोमीटर की स्पीड पर जा सकती है।
  • जरूरत पड़ने पर यहबाइक हल्की स्पीड में बैक गियर में चल  सकती है, जबकि देश की किसी भी बाइक में बैक गियर नहीं है।
  • 4 से 5 घंटे में बाइकफुल चार्ज हो जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक 4 यूनिट खर्च आएगा। 
  • यह देश की पहलीबैटरी बाइक है जो गियर पर चलेगी, जैसे कि नार्मल चार गियर वाली बाइक चलती हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV