सिर में गेंद लगने से बेसुध हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, बाल-बाल बची जान

सिर में गेंदकोलकाता। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में शुक्रवार को खेले गए मैच में विदर्भ के बल्लेबाज आदित्य सार्वते के सिर पर बल्लेबाजी करने के दौरान चोट लगी। लेकिन, अच्छी बात यह रही कि चोट गंभीर नहीं थी। आदित्य कुछ समय बाद मैदान पर लौट आए।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुवाती दो मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित, पांड्या को आराम

कल्याणी में बंगाल क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में सार्वते को उस वक्त चोट लगी जब वह 60 रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल की तरफ से पहला मैच खेल रहे इशान पोरेल की उठती हुई गेंद उनके सिर में लगी जिससे वह थोड़ी देर के लिए बेसुध हो गए।

उन्होंने फौरन मैदान छोड़ दिया लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए तो सभी ने राहत की सांस ली। उन्होंने 93 गेंद में 89 रन बनाए। पोरेल ने उन्हें विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

वसीम अकरम ने लगाई आईसीसी को लताड़ा, वजह हैरान करने वाली

बंगाल के साथ खेले जा रहे इस मैच में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 499 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

इस मैच में विदर्भ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े। फैज फजल ने 142 और संजय रामास्वामी ने 182 रन बनाए।

75 वर्ष की उम्र में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मिल्खा सिंह का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक

विदर्भ द्वारा खड़े किए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत खराब रही। एक रन पर ही उसका पहला विकेट गिरा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल का स्कोर 89/3 था। कप्तान मनोज तिवारी 36 और कौशिक घोष 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

LIVE TV