Balrampur Case: पीड़ित परिवार की मांग, आरोपितों को फांसी होने पर ही मिलेगी बेटी की आत्मा को शांति

बलरामपुर। यूपी में महिलाओ के प्रति आपराधिक मामले दिन ब दिन बड़ते जा रहे है वहीं हाथरस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ बलरामपुर में गैंगरेप का शिकार हुई यूवती से कोई भी राजनैतिक पार्टी मिलने नहीं पहुंच। हाथरस गैंगरेप के मामले को बढ़ता देख अफसर अब सतर्क हो गए है जिसके बाद रविवार को बलरामपुर में गैगरेप का शिकार हुई 22 वर्षीय छात्रा के मौत के बाद प्रशासन के दो बड़े अधिकारी पीड़िता के घर वाले से मिलने पहुंचे । जिसके बाद पीड़ित परिजनो के न्याय मिलने के प्रति भरोसा बढ गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनशी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार रविवार को पीड़ित परिवार का साझा करने उनके घर गए थे। जिसके बाद पीड़ित परिजन को अब सभी आरोपितों के बेपर्दा होने की उम्मीद जगी है। वहीं छात्रा के नाना का कहना है कि मुख्य आरोपित शाहिद को रिमांड पर लेने के बाद घटना में शामिल सभी अभियुक्त पकड़े जाएंगे। वहीं, परिवारजन बोले कि आरोपितों की फांसी होने पर बिटिया की आत्मा को शांति मिलेगी।


क्या है पूरी मामला
गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र की निवासी छात्रा गैगरेप के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पीडिता के भाई की तहरीर के मुताबिक, उसकी बहन 22 सितंबर को सुबह दस बजे घर से निकली थी। रिक्शा से देर शाम घर पहुंची। उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी। रिक्शा वाले ने भी कुछ नहीं बताया। छात्रा बोल नहीं पा रही थी। परिवार के लोग उसे लेकर आनन फानन में अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

LIVE TV