मरते समय बालि ने अंगद को दिया था एक बड़ा ज्ञान, जो आज भी आएगा आपके काम

मरते समयरामायण के मुताबिक में जब भगवान श्रीराम ने बालि को बाण के द्वारा मारा तो वह घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़े थे। इस पीड़ा की अवस्था में जब उनका पुत्र अंगद उसके पास आया तो बालि के द्वारा उसे बेहद जरुरी और ज्ञान की कुछ बातें बताई थीं। ये ज्ञान कलयुग में व्यक्ति को मुश्किलों से बाहर ला सकती है। जानिए ये बातें कौन सी हैं।

यह भी पढ़ें:- इस विधि से करें तिल चतुर्थी का व्रत और पूजन, होंगे अनगिनत फायदे

मरते समय बालि ने कहा कि-

देशकालौ भजस्वाद्य क्षममाण: प्रियाप्रिये।

सुखदु:खसह: काले सुग्रीववशगो भव।।

अर्थात-

देश काल और परिस्थितियों को समझो।

किसके साथ कब, कहां और कैसा व्यवहार करें, इसका सही निर्णय लेना चाहिए।

पसंद-नापसंद, सुख-दु:ख को सहन करना चाहिए और क्षमाभाव के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- राजनीति के इतिहास में एक ऐसा नेता, जिसनें पैंतीस रुपये के टेलीग्राम से भेजा इस्तीफा

देखें वीडियो:-

LIVE TV