
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली में रविवार (2 नवंबर 2025) तड़के भयानक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बरामदे में मां के साथ सो रही 2 वर्षीय शानवी यादव को भेड़िया जबड़े में दबोचकर उठा ले गया।
सुबह परिजनों को जब बच्ची नजर न आई, तो खोजबीन शुरू हुई। घर से कुछ दूर घास पर खून के धब्बे, मांस के टुकड़े और बच्ची के कपड़े मिले, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। यह घटना पिछले 20 दिनों बाद भेड़िया दहशत की वापसी है, जो सरयू कछार क्षेत्र को चीख-पुकार से गूंजा रही है। वन विभाग और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक शानवी का सुराग नहीं लगा।
घटना का विवरण
शानवी के पिता राकेश यादव ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे वे पशुओं को चारा दे रहे थे। बच्ची बरामदे में सो रही थी। अचानक चीख सुनकर दौड़े, तो भेड़िया जबड़े में दबोचे बच्ची को घने जंगल की ओर भाग रहा था। परिजनों ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे में भेड़िया गायब हो गया। सुबह ग्रामीणों ने खोज में बच्ची के शरीर के टुकड़े और खून मिले, जो दहशत फैला रहा है।
वन विभाग-पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही फखरपुर थाना, कैसरगंज पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया, “ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल टीम भेजी। ड्रोन से हमलावर की तलाश शुरू की। सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”
वन विभाग ने 2024 की तरह ‘ऑपरेशन भेड़िया’ जैसी योजना पर विचार कर रहा है, जब 6 भेड़ियों को पकड़ा गया था। ग्रामीणों ने जंगल किनारे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।





