बागेश्वर के युवाओं में सेना भर्ती के लिए लगाई दौ़ड़, 4100 प्रतिभागी रहे शामिल
हल्द्वानी । कुमांऊ के युवाओं को आर्मी ने सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका दिया है हल्द्वानी में जहां आज रविवार को आर्मी मैदान में छह जिलों के युवाओं की भर्ती मेला शुरु हो गया है। भर्ती अभियान में पहले दिन बागेश्वर के युवा भर्ती के लिए दौड़ लगाएंगे। जिला प्रशासन और भर्ती बोर्ड ने शनिवार को तैयारियों का मुआयना किया।
सऊदी अरब में आतंकवादी हमले की कोशिश नाकाम
हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित मिलिट्री स्टेशन में रविवार (आज) पहले दिन सेना में भर्ती होने के बागेश्वर के करीब 4100 युवा दौड़ लगाते हुए उनका शनिवार सुबह हल्द्वानी तक पहुंचना शुरू हो गया था। शनिवार रात करीब 11.55 से सुबह पांच बजे तक युवाओं को मिलिट्री स्टेशन में इंट्री मिलेगी।
प्रतिभागी युवाओं को सुबह-सुबह 1.6 किमी की दौड़ का आरंभ होगा। इस दौड़ में जो युवा सफल रहगा उन युवाओं की अन्य शारीरिक परीक्षाएं भी ली जाएंगी। उधर डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को आर्मी ग्राउंड का मौका पर जायजा लेते हुए होने वाली भर्ती की तैयारियों के बारे में जाना।
भर्ती बोर्ड के डायरेक्टर कर्नल बिनेश नायर ने मुताबिक की जाने वाली भर्ती के लिए सभी तैयारी मुकम्मल हो गई हैं। बता दें कि 8 से से 13 अक्तूबर तक जीडी, सोल्जर टेक्निकल, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट और ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती होनी बाकी है।