श्रद्धालुओं के लिए खुलें बद्रीनाथ धाम के कपाट, आर्मी बैंड ने मोहा मन

रिपोर्ट- पुष्कर

उत्तराखंड। चार धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह ब्रहृमवेला में 4:30 बजे पूरे विधीविधान एवं पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। इस मौके पर देश विदेश से आये हजारों श्रदालुओं ने बद्रीविशाल के जयकारे के साथ अखंड ज्योति के दर्शन किये। इस मौके पर सेना के बैंड की मधुर ध्वनि व संस्कृत विद्मालय के बच्चों के द्वारा स्तुतिवादन ने श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया।

 बद्रीनाथ धाम

आज तड़के मंदिर के कपाट खुलने के समय उधव भगवान ,कुबेर जी की मूर्तीयों को गर्व ग्रह में भगवान बद्रीविशाल के साथ विराजमान किया गया तथा शीतकाल में छः महा भगवान बद्रीविशाल के साथ विराजमान लक्ष्मी जी को गर्वग्रह से बाहर लाकर लक्ष्मी मंदिर में विराज मान किया गया ।

यह भी पढ़े: ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया कदम, किसान आउटलेट से मिल रहा लाभ

इसी के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। साथ ही शीतकाल में भगवान बद्रीविशाल व लक्ष्मी जी को उड़ाया गया ध्रीत कम्बल श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में दिया गया।

इससे पहले कल सुबह-सुबह पूजा-पाठ मंत्रोच्चार और भजन, आरती के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल गए थे । राज्य के गवर्नर के.के.पॉल की उपस्थति में 6 बजकर 45 मिनट पर मंदिर के द्वार खोले गए थे।

LIVE TV