बैडमिंटन : विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में सिंधु, ओकुहारा से खिताबी भिड़ंत

बैडमिंटनग्लासगो (स्कॉटलैंड)। भारत की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु का खिताबी मुकाबला अब जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से होगा।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की खिलाड़ी चेन युफेई को मात देकर खिताबी मुकाबले का रास्ता तय किया। शनिवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में सिंधु ने युफेई को 48 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-10 से मात दी।

इससे पहले शनिवार को ही एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ओकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीता है। 2013 में ग्वांगझोउ और 2014 में कोपेनहेगन में आयोजित हुए इस चैम्पियनशिप में सिंधु को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इस बार सिंधु ने अच्छा प्रयास जारी रखते हुए खिताबी मुकाबले में कदम रखकर अपना रजत पदक पक्का कर लिया है।

लालू की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली आज, समर्थकों के लिए खास इंतजाम

हरियाणा : पंजाब में हिंसा के चलते उत्तराखंड में 80 बस सेवाएं रद्द

LIVE TV