यूपी वालों के लिए बुरी ख़बर, अप्रैल से कपड़े के दामों में दस फीसदी का होगा इजाफा

दिलीप कुमार

यूपी वालों के लिए बुरी खबर है, क्यों कि आगामी महीने यानी अप्रैल से कपड़ों के वास्तविक कीमत से दस फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। कपड़ों के दाम में इस कदर वृद्धि के पीछे का विशेष कारण धागों और कपड़ों में प्रयोग होने वाले केमिकल्स की बढ़ी कीमतों को बताया जा रहा है।

वहीं कपड़ा व्यापारियों के अनुसार दूसरे राज्यों से मंगाए जाने वाले कपड़ों की नई बुकिंग ही दस फीसदी कीमत बढ़ाकर की जा रही है। उन्होंने बताया है कि यार्न को प्रोसेस कर उससे कपड़े बनाने वाले प्रोसेसिंग हाउस तक के कीमतों में उछाल देखा गया है। कीमत बढ़ने से कपड़ों की फिनिशिंग समेत कई काम महंगे हो जाएंगे।

कपड़ा व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन महिने पहले भी यार्न महंगा होने की वजह से कपड़ों के कीमतों में तेजी आई थी और अब अप्रैल महीने में एक बार फिर से दस फीसदी से ज्यादा दाम चढ़ने वाले हैं। ऐसे में कपड़ा लगातार महंगा होता जा रहा है।

आपको बता दें कि अप्रैल, मई जून में शादी-विवाह का माहौल होता है। ऐसे में ज्यादतर लोगों कपोड़ों की खरीदारी बढ़-चढ़ करते हैं, लेकिन इस बार कपड़ों के कीमत में आवश्यकता से ज्यादा उछाल आने के कारण लोग एक दायरे में रहकर कपड़ों की खरीददारी करेंगे। जिसका बुरा प्रभाव कपड़ा व्यापारियों को झेलना पड़ सकता है।

LIVE TV