बाबर आजम का बड़ा दावा, वर्ल्ड कप में भारत को हराएगा पाकिस्तान, बताई ये वजह

24 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच को खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) मुक़ाबले से पहले हलचल बढ़ गई है। पाक (Pakistan) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत (India) को इस बार वर्ल्ड कप मुक़ाबले में हराने का दवा करते हुए एक बयान दिया है। उन्हें यकीन है इस बार पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड कप में हराकर इतिहास रचेगा।

कप्तान बाबर आजम के मुताबिक़ यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में पाकिस्तान को अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि पाकिस्तान टीम ने अपने अधिकतर मैच यूएई में खेलें हैं। इसक्लये उनकी टीम को यहां के हालातों भलीभांति मुखातिब हैं। बाबर आजम ने आईसीसी के हवाले से कहा कि, “हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं।” उन्होंने कहा, “हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे। मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।” गौरतलब है कि 2009 में श्रीलंका के टीम जब पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो उसपर आतंकी हमला हो गया था। इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते सभी टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने से कतराने लगी। इसी वजह से पाकिस्तान ने अधिकतर क्रिकेट सीरीज़ की मेज़बानी यूएई से की। पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है।

बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में कभी भी भारत से नहीं जीत पाई है। इसपर बात करते हुए बाबर आज़म ने कहा कि हम इतिहास की तरफ नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “हमें दबाव का पता है, उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे, टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है। हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है। हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं।” टीम में यंग खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर बाबर बोले कि, “सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना है जो विश्व कप पहले भी खेल चुके हैं।”

LIVE TV