Movie Review: मारवाड़ी छोरे ही नहीं मूंछो वाला आर्मी मैन भी दिल चुरा ले गया
फिल्म– बादशाहो
रेटिंग– 3
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 42 मिनट
स्टार कास्ट– अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल, संजय मिश्रा
डायरेक्टर– मिलन लूथरिया
प्रोड्यूसर– भूषण कुमार
म्यूजिक– अंकित तिवारी, जॉन स्टीवर्ट, तनिष्क बाग्ची
कहानी– फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर की है। कहानी 6 चोरों के इर्द गिर्द घूमती है। जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।
एक ट्रक में इस सोने को भरकर सरकार दिल्ली भेजने का फैसला लेती है। इसका जिम्मेदारी अधिकारी सहर (विद्युत जाम्मवाल) के कंधो पर होती है। इसके बाद जयपुर से दिल्ली के रास्ते में संजना (ईशा गुप्ता), भवानी सिंह (अजय देवगन), दलिया (इमरान हाशमी), तिकला (संजय मिश्रा) इसे दिल्ली जाने से रोकते हैं और बीच में ही लूटना चाहते हैं। इस दौरान कई राज से पर्दा उठता है। किरदारों के बीच आपस में प्यार, धोखा, गुस्सा और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलता है। ट्विस्ट एंड टर्न से होते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: केदारघाटी में तीन माह गुजारेंगे सुशांत सिंह राजपूत
एक्टिंग– पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। अजय और इमरान ने अपने मारवाड़ी किरदार को बहुत ही खुबसूरती से पेश किया है। इमरान हाश्मी ने इस फिल्म में अपने करियर का सबसे अलग किरदार निभा कर साबित कर दिया कि वह हर तरह के रोल के लिए फिट हैं। एक बार फिर विद्युत जबरदस्त एक्शन से सबका दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। अजय-इलियाना और इमरान-ईशा के बीच केमिस्ट्री भी काफी अच्छी दिखी है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: ‘जेंट्स प्रॉब्लम’ तो बताई पर समाधान नहीं
डायरेक्शन– फिल्म का डायरेक्शन बहुत अच्छा है। इमरजेंसी के दौर को बखूबी दर्शाया गया है। कॉस्ट्यूम और लोकेशन का अच्छा इस्तेमाल हुआ है। एक्शन सीन फिल्म की जान है। सभी किरदारों के डायलॉग्स जबरदस्त हैं। डायलॉग्स ने सभी किरदारों को फिल्म में अपनी पहचान बनाने का पूरा मौका दिया है।
म्यूजिक– फिल्म का म्यूजिक दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। खासकर ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ गाना अपनी लॉन्चिंग के बाद से अभी तक पहले नम्बर पर है। फिल्म के बाकी गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। जुबिन ने पुराने गाने ‘कह दूं तुम्हें’ को बहुत ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया है।
देखें या नहीं– एक्शन, ड्रामा और रोमांस ऑल इन वन वाली इस फिल्म को देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।