मेरठ के बाद आज़मगढ़ में बवाल, ‘बाबा साहेब’ की प्रतिमा तोड़ने से उबाल

आज़मगढ़: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से मूर्तियों को जमींदोज करने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. त्रिपुरा से शुरू हुई इस आग की आंच अब उत्तर प्रदेश में जा पहुंची है. त्रिपुरा में लेनिन तत्पश्चात तमिलनाडु में पेरियार, इसके बाद बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुचाया गया. वहीँ उप्र के मेरठ में अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव

ताजा मामला उत्तरप्रदेश के आज़मगढ़ का हैं जहां कुछ अज्ञात लोगों ने दलित विचारक बी. आर. अम्बेडकर की मूर्ति को चकनाचूर कर दिया.

ये घटना आज़मगढ़ के थाना अहरौली के गाँव राजापट्टी की है. जहाँ कुछ अराजक तत्वों ने शुक्रवार देर रात बाबा साहेब की मूर्ति को अपना निशाना बनाया.

अगले दिन सुबह जब गाँव के लोगों के टूटी हुई मूर्ति को देखा तो वे भड़क गये. और भरी संख्या में जमा होकर अपना विरोध दर्ज किया.

उसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वारदात वाली जगह पर पुलिस बल तैनात किया.

यह कोई पहली बार नही है, इससे पहले भी शहर में प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत के साथ ही मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला चालू है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लेनिन और पेरियार की मूर्तियां तोड़ने में पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ होने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से बात की थी और उन्हें  कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं.

LIVE TV