समाजवादी परिवार को एकजुट रखना चाहते हैं आजम खान, जेल में बंद सपा नेता से मुलाकात के बाद बोले शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जिला जेल पहुंचे। दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। बैठक के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान भी चाहते हैं कि पूरा समाजवादी परिवार एक हो जाए।

फरवरी 2020 से जेल में बंद आजम खान से मिलने लौटने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि वह आजम खान से लंबे समय से मिलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन राज्य सरकार इसकी इजाजत नहीं दे रही थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन अभी तक नहीं हुआ है। गठबंधन में इतनी देर होना भी एक रणनीति का हिस्सा है।

शिवपाल यादव ने आजम खान के खिलाफ बीजेपी सरकार में दर्ज मुकदमों को गलत और बदले की भावना वाला बताया. उन्होंने कहा कि कैसे आजम खां ने लोगों से पैसा वसूल कर जौहर यूनिवर्सिटी तैयार की, लेकिन राजनीति के चलते बीजेपी ने इसे बर्बाद कर दिया।

LIVE TV