आजम के बिगड़े बोल, कहा- ‘सर्कस’ है यूपी सरकार, सीएम योगी हैं…  

आजम के बिगड़े बोलआगरा। समाजवादी पार्टी का 10वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज आगरा के तारघर मैदान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से सपा के लगभग पंद्रह हजार कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। मंच से आजम खां ने अधिवेशन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें:-   अखिलेश के सिर फिर सजा ‘सपा’ का ताज, अगले पांच साल के लिए रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष

सपा महासचिव आजम खान ने अधिवेशन में पीएम और यूपी के सीएम पर हमला करते हुए कहा यूपी की सरकार एक सर्कस की तरह है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तो एक बादशाह हैं और सीएम योगी छोटे बादशाह की तरह हैं।

आजम खान ने कहा, यूपी में नई सरकार बने छः महीने हो चुके है लेकिन बीजेपी सरकार बस इसी में उलझी है की कौन हमारे पूर्वज है और कौन नहीं है। उन्होंने कहा की अखिलेश जी ने यूपी के विकास को आगे बढ़ाया है। लेकिन योगी सरकार ने उस पर ब्रेक ही लगा दी है। सीएम योगी पर तंज कसते हुए आजम ने कहा कि छोटे बादशाह कहते हैं कि मुगल हमारे पूर्वज नहीं है।

आजम ने कहा बीजेपी और संघ की समस्या की दवा, हर बिमारी का इलाज और हर जख्म का मरहम मुसलमान है। उन्होंने कहा कि इनके पास कुछ योजना नहीं है सिर्फ मुसलमानों का खौफ दिखाकर सत्ता हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें:-भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और ही है : अखिलेश

आजम ने कहा, बादशाह को चुनौती देता हूं कि हमारी वजह से परेशानी हैं, हमारे वोट से सरकारे बदल जाती हैं। आजम ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि मुसलमानों से वोट का अधिकार को छीनकर दिखाओं। उसके बाद बीजेपी के हाथों से सत्ता भी छिन जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV