अखिलेश के सिर फिर सजा ‘सपा’ का ताज, अगले पांच साल के लिए रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष

अखिलेश यादवलखनऊ। समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में शुरु हो चुका है। इसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पांच साल के लिए पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान किया। । इस दौरान सपा के सारे वरिष्ट नेता मंच पर मौजूद थे।

केरल के CM का बीजेपी को करारा जवाब, कहा- किसी के अंदर हिम्मत नहीं जो मुझे डरा सके

अखिलेश यादव को दोबारा निर्विरोध समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। ताजनगरी आगरा में चल रहे सपा के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान उन्हें पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।

बता दें कि पिछले 9 महिने से चल रही पार्टी में उथल-पुथल से सपा के हालात काफी बिगड़ चुके थे। इसी बीच अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच दुश्मनी इतनी गहरी हो गई थी कि दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी।

मोदी ने देश को वाल्मीकि जयंती की दी बधाई, बोले- उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का करते हैं मार्गदर्शन

लेकिन अब दुशमनी दोस्ती में तब्दील होती नजर आ रही है। क्योंकि बुधवार को शिवपाल ने अखिलेश को फोन करके अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाई दी, तो दूसरी ओर अखिलेश ने भी कहा कि चाचा शिवपाल का उन पर आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा।

LIVE TV