अमर सिंह को दिए बयान का आजम ने किया खंडन, कहा यह शब्द मेरे नहीं हो सकते

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने बीते दिन ऑनलाइन पोर्टल पर छपे विवादित बयान जिसमें आजम खान द्वारा अमर सिंह को निर्वस्त्र कर मारने और उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की बात को गलत ठहराते हुए उसका खंडन किया है। उन्होंने कहा यह शब्द ना मेरे हैं ना हो सकते हैं मैं इन शब्दों का खंडन करता हूं और इन शब्दों को इस्तेमाल करने वालों की निंदा करता हूं और फ्री मशवरा देना चाहता हूं कि आमतौर पर जब बेटियां किसी मां-बाप की होती हैं तो उनके जीने का तरीका उन लोगों से मुख्तलिफ होता है।

AZAM KHAN

वहीं अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज भी यही हिदायत दूंगा के सिर्फ हल्की शोहरत पाने के लिए मुझसे वाद-विवाद करने के लिए सत्ता दल से उसका फायदा उठाने के लिए कम से कम इस ओछे स्तर पर ना उतरा जाए तो अच्छा रहेगा। आजम ने कहा कड़े शब्दों में इस बात का खंडन भी कर रहा हूं।

सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने अटल जी अस्थि कलश यात्रा को लेकर कहा अटल जी को अपने जीवन में मालूम नहीं था कि उनका इतना सम्मान होगा। आज़म खान ने तंज करते हुए कहा मैं किसी और पर नहीं अपने ऊपर रख कर कहता हूँ के अगर मुझे ये मालूम हो जाए की मेरे मरने के बाद ऐसा होगा तो में अभी जान दे दूंगा। भाजपा द्वाार अटल जी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा नेता आज़म खान ने कहा भाजपा के पास मुद्दे है मंदिर मुद्दा है, गंगा की सफाई का मुद्दा है, गोरक्षा का मुद्दा है, ये सब मुद्दे है।

यह भी पढ़े: डोकलाम के आलोचकों की बुद्धि पर अकबर का सवाल, सरकार की नीति को बताया BEST

उन्नाव गैंग रेप कांड के विटनेस की मौत के बाद दफनाया गया अब उसका शव निकाल कर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा इसमें अदालत का दखल है और बगैर कोर्ट के ऐसा होता नही है पोस्टमार्टम होने के बाद ही तथ्य सामने आयेंगे तभी कुछ कह जा सकता है लेकिन जिस तरह से अपराध बढ़े है जिस तरह अपराध की बाढ़ आई है जिस तरह पूरे देश मे भुखमरी है, सैलाब है, बेरोज़गारी है, डिग्रियां हाथो में है और कोई काम नही है इसके अलावा सारे इंजीनिरिंग कॉलेज परेशान है 60% से ज़्यादा इंजीनिरिंग कॉलेज बन्द हो चुके है किव के इंजीनियरों को चपरासी की नौकरी भी नही मिल रही है।

LIVE TV