अमेठी में स्मृति ईरानी की सौगात, कांग्रेस ने बताया मोदी का दबाव
रिपोर्ट- लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। जिले के सियासी गलियारों में चुनावी सुगबुगाहट होने लगी है। इसी क्रम में आगामी 19 नवम्बर सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी 80 करोड़ की योजनाओं का पिटारा अमेठी में खोलने वाली हैं। जिसमें स्मृति ईरानी के अलावा केंद्र और यूपी सरकार के कुल 8 मंत्री शामिल हो रहे। कांग्रेस की ओर से इस पर बड़ा बयान आया है, जिलाध्यक्ष कांग्रेस योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि स्मृति ईरानी अमेठी में लगाव से नहीं मोदी के दबाव में आती हैं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय नें जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री आगामी 19 नवंबर को अमेठी संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रहीं हैं। वह जनपद मुख्यालय गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी।
अधिकारिता मंत्रालय एल्मिको की तरफ से राष्ट्रीय वायोश्री योजनांर्गत दिव्यागों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। दिव्यांगो को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, कृत्रिम दात आदि जैसे नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण वितरित किए जायेगें।
इस दौरे पर जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके साथ ही गौरीगंज तहसील क्षेत्र के जेठूमवई व सैठा गांव में बनकर तैयार दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगी। उनके साथ उपमुख्यमंत्री आ रहे केशव प्रसाद मौर्य कई सड़को का शिलान्यास करेंगे साथ में सिंचाई मंत्री पिपरी में बनकर तैयार बांध का उद्घाटन भी करेंगे। साथ में पहुंच रहे ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा समेत केंद्र व राज्य के कुल 8 मंत्री शामिल होगें।
वहीं स्मृति के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि स्मृति जी कोई एक काम बताए जिसका उन्होंने 2014 में शिलान्यास किया हो और अब उदघाटन कर रहीं हो। हां यूपी सरकार में जो बन चुका है उस पर ढाई हजार का पत्थर लगाने के लिए उनके ढाई मंत्री आते हैं। स्वयं स्मृति ईरानी गुजरात से दो बार से राज्यसभा सदस्य रही हैं, वहां उन्होंने कौन सा विकास कराया?
आचार संहिता मामले में केशव ने किया समर्पण, जमानत मिली
जिस विभाग की मंत्री हैं उसमे कौन सा बड़ा काम कर दिया। वो अमेठी आती हैं मीडिया के माध्यम से प्रचार लेने के लिए क्योंकि दिल्ली में बैठने पर उन्हें कोई पूछता नहीं।