CM योगी का छलका अयोध्या प्रेम, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद कई विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

( रितिक भारती )

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  आज एक बार फिर रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम योगी रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजा के लिए गए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में चल रही विकास की योजनाओं का निरीक्षण किया। टेढ़ी बाजार पर बन रही मल्टीपार्किंग और ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रोड पर कोस्टलेस कुंज मैं निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे आयुक्त सभागार में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री यहां 22 घंटों तक रहेंगे।

सीएम योगी में बेगमपुरा स्थित दलित के घर दोपहर 2.30 बजे भोजन भी करेंगे। इस भोजन कार्यक्रम में सीएम के साथ अयोध्या धाम के बीजेपी विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे। फिर शाम 5.00 बजे सर्किट हाउस में संतों के साथ बात-चित करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी क्षत्रिय समाज की ओर से गुप्तार घाट पर स्थापित महाराणा प्रताम की प्रतिमा का शाम 4.00 बजे अनावरण करेंगे।

बता दें कि सीएम आदित्यनाथ योगी का अयोध्या से खास प्रेम रहा रहा है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी वे अयोध्या का दौरा करते रहते थे और यहां के विकास कार्यों की समीक्षा भी करते थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आज दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। वे यहां 19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंडल और जिले के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अयोध्या में 22 घंटे गुजारने के बाद सीएम योगी शनिवार, 7 मई को यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV