अब घर बैठे मिलेगा शुगर की बीमारी से छूटकारा

शुगर की बीमारीसामान्यत: बासी खाना सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन इसके कई फायदे होते हैं। इसलिए रात के बचे हुए खाने को या तो जानवरों को देते हैं या फिर डस्टबीन में डाल देते हैं। लेकिन दूध के साथ सेवन करने से मधुमेह नियंत्रित रहता है। आईए जानते हैं जानिए बासी रोटी के फायदे:-

यह भी पढ़ें:- गठिया से लेकर सर्दी-जुकाम तक सबका इलाज है अजवाइन, करता है हर रोगों का नाश

बासी रोटी और दूध के फायदे
बासी रोटी को दूध के साथ खाने से पेट की बीमारियों से भी राहत मिलती है। इससे एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती है। बासी रोटी में फाइबर होने से यह पाचन को भी ठीक करता है।

बासी रोटी को रोज दूध के साथ खाने से डायबिटिज और बीपी नियंत्रित रहता है। रोटी के बासी हो जाने से उनमें कुछ लाभकारी बैक्टिरिया आ जाते हैं इसके अलावा ग्लूकोज की मात्रा भी कम होती है।

दूध के साथ बासी रोटी खाने से शरीर का दुबलापन भी दूर होता है और शरीर में बल की वृद्धि होती है। शरीर के दुबलेपन को दूर करने का यह सबसे कारगर उपाय भी है। खासकर रात के समय बासी रोटी खाना ज्यादा फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें:-‘गलत काम’ करने वालों से ज्यादा ‘बदलाव’ वाले हुए एड्स का शिकार

बासी रोटी शरीर के तापमान को भी संतुलित बनाए रखने में मददगार है। दूध के साथ बासी रोटी को खाने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। खासकर गर्मियों में इसका सेवन करने से हाई स्ट्रोक जैसी समस्याओं का खतरा नहीं रहता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV