Bajaj ने ट्रेडमार्क कराया ‘Blade’ नाम, जल्द लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
( माही )
वाहनों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बजाज कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल बजाज ने मार्च में पल्सर एलेन और पल्सर एलिगेंज नामक दो आवेदन दाखिल किए गए थे। वहीं अब एक और नाम ‘बजाज ब्लेड’ सामने आया है, जिसे मार्च में फाइल किया गया था। अबतक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं कि बजाज ब्लेड नाम से कंपनी बाइक या स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।
2006 ऑटो एक्सपो में हुआ पेश
लेकिन कहा जा सकता है कि बजाज का प्राथमिक फोकस इसकी पल्सर मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होंगे। कंपनी अपनी पल्सर रेंज को अपग्रेड करने और कुछ नए मॉडल पेश करने के लिए कमर कस रही है, वहीं बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी चर्चा में है। लेकिन बजाज ब्लेड कंपनी की ईवी रेंज पर फिट होता है। आपको याद होगा कि कंपनी ने 2006 ऑटो एक्सपो में 125cc स्कूटर को प्रदर्शित किया था, जिसका नाम बजाज ब्लेड था। इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि बजाज ब्लेड पहले वाले ब्लेड स्कूटर का मार्डन अवतार हो सकता है।
हो सकती है इलेक्ट्रिक बाइक
कुछ दिन पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चेतक ब्रांड के अंतर्गत मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में बजाज ब्लेड के इलेक्ट्रिक वाहन होने की संभावना कम हो जाती है, और इस नए नाम के साथ एक कम्यूटर बाइक लॉन्च करने की संभावना बढ़ जाती है। बता दें, फिलहाल कंपनी की लाइनअप में सीटी100 और प्लेटिना किफायती बाइक्स हैं, जो बिक्री के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
कीमत होगी अधिक
स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में बजाज ब्लेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बड़े बैटरी पैक और हाई रेंंज वाले मोटर से लैस किया जा सकता है। इसका मतलब साफ है, कि इसकी कीमत चेतक से भी अधिक होगी। जो पहले से ही देश के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है। बताते चलें, कि चेतक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 1.48 लाख रुपये है। खैर, बजाज ब्लेड से पर्दा उठने में अभी इंतजार है, देखना होगा कि इस नाम को मंजूरी मिल पाती है, या नहीं।