ऑटो एक्सपो-2018 : ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिखेरा जलवा, 24 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो-2018नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 14वां ऑटो एक्सपो-2018 शुरू हो चूका है। मीडिया के सामने दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। कंपनियां एक से बढ़कर एक नई कारें पेश कर रही हैं। इस क्रम में होंडा आज अपनी न्यू जेन Amaze कार लेकर आ रही है। वहीं मारुति‍ सुजुकी ने कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस कार पेश किया है। भारत में यह इसी साल के अंत तक इसे लॉन्च की जाने की उम्मीद है। जबकि आम लोगों को इन कारों का दिदार करने के लिए 9 फरवरी का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें : घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 2 हज़ार रूपए का इनाम और प्रमाण पत्र

ख़ास बात ये है कि 14वें ऑटो एक्सपो में 24 नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी, वहीँ 100 से अधिक व्हीकल्स को पेश किए जाएंगे।

इस दौरान हाइब्रिड वाहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। एक्सपो में कंपनियां कार, एमयूवी, एसयूवी, वैन, टू-वीलर, थ्री-वीलर, स्पेशल वीकल, कंसेप्ट वीकल, ट्रक, बस, विंटेज कार, सुपर कार, सुपर बाइक आदि प्रदर्शित करेंगी।

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस बार 6 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी। वहीं कई लोगों को मारुति की नई वर्जन वाली स्विफ्ट कार का इंतजार है, जिसे यहां लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बिटकॉइन निवेशकों पर चला आयकर का डंडा, 1 लाख लोगों को नोटिस जारी

वीकडेज में बिजनेस आवर के दौरान टिकट की कीमत 750 रूपए है और पब्लिक आवर के दौरान टिकट की कीमत 350 रूपए है। बिजनेस आवर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा और पब्लिक आवर दिन में 1 बजे से लेकर 6 बजे तक होगा। वीकएंड्स के दौरान टिकट की कीमत 475 रूपए है।

LIVE TV