देश की सबसे बड़ी कंपनियां इंडिया में लॉन्च करेंगी 7 नई कारें, देखें कारों की लिस्ट

(सुष्मिता सिंह यादव)

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले 5 सालों में काफी बदलाव देखने को मिले है। खरीदारों का रुझान सिडैन और हैचबैक कारों के बजाय यूटिलिटी वीकल्स की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसीलिए बडे़ ब्रैंड्स भी इसी सेगमेंटवाइस नए मॉडल्स उतार रहे है। पिछले 2 सालों में किआ (Kia) और एमजी (MG) जैसे बड़े ब्रैंड्स एंट्री कर चुके हैं। इन दोनों ब्रैंड्स की एंट्री धमाकेदार रही है। ये दोनों ब्रैंड्स भारतीय बाजार में अपने कई मॉडल्स उतार चुके है।

लॉच होगी नई कारें

भारतीय बाजार में मौजूदा ब्रैंड्स के लिए कॉम्पटिशन बहुत बढ़ गया है। नए ब्रैंड्स की वजह से पुराने ब्रैंड्स की मांग घटती जा रही है। इन्ही बड़े ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी और ह्यूंदै ने भी कई नए मॉडल्स जैसे- अपडेटेड XL6,5 डोर जिम्नी, बलेनो बेस्ड मिनी एसयूवी,मारुति टोयोटा मिड साइज एसयूवी,क्रेटा फेसलिफ्ट, अपडेटेड कोना ईवी, नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर ली हैं।

यह सब बहुप्रतीक्षित मॉडल हैं। भारतीय बाजार में ह्यूंदै, मारुति सुजुकी के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल ब्रैंड है जिसका कस्टमर बेस काफी बड़ा है। भारत को  इन दोनों कंपनियों ने कई आइकॉनिक कारें दी हैं इन दोनों कंपनियों की कारों को हर वर्ग के कस्टमर्स काफी पसंद करते है।

LIVE TV