भारत में सोनी दिखाएगा आस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच

आस्ट्रेलिया केसिडनी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने भारत में आस्ट्रेलिया के मैच प्रसारित करने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के साथ करार कर लिया है। सोनी भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका में आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का प्रसारण अगले छह साल तक करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के साथ यह करार शुरू होगा।

जोहोर कप के लिए भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम का ऐलान

हालांकि इस करार की रकम जाहिर नहीं की गई है। इस करार के तहत सोनी पुरुष और महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) का भी प्रसारण भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में करेगा।

पिछले साल ही सोनी ने टेन स्पोर्ट्स का अधिग्रहण किया है। अब इस चैनल के पास आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार हैं। सोनी से पहले सीए का करार स्टार इंडिया के साथ था, जिसने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार खरीदे हैं।

#HappyBirthday @ Gautam Gambhir: तुम सा गम्भीर क्रिकेटर न देखा

एसपीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनपी सिंह ने कहा, “भारत में क्रिकेट बहुत ज्यादा देखा जाता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ करार करके हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वहां के प्रशंसकों को लगातार क्रिकेट देखने को मिले।”

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, “सोनी के साथ करार करते हुए हम खुश हैं। वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के वैश्विक मूल्यों को समझते हैं।”

LIVE TV