औरैय्या: भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत, एक की हालत गंभीर
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम निवाजपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया।
बेला थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। भीषड़ सड़क हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह समेत बेला और सहार थानों का फोर्स पहुंचा। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे एक बाइक से पिता रामदास दोहरे, पुत्र अजब सिंह दोहरे व बृजलाल पुत्र पूरन दोहरे थाना ककवन, जनपद कानपुर नगर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है की तीनों बेला थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर से बरात में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय बेला-कानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। सड़क हादसे में पिता पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की अवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए। उन्होंने सड़क पर तीन लोगों को पड़ा देख एम्बुलेंस औरत पुलिस को सूचना दी। घायल बृजलाल को बेला सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज कन्नौज रेफर कर दिया गया है।