ऑस्ट्रेलियाई टीम के काफिले पर पत्थरबाजी से भड़के रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा?

ऑस्ट्रेलियाई टीमनई दिल्ली। टी-20 के गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय प्रशंसकों का असली चेहरा सामने आ गया। सभी को ज्ञात होगा कि हार के बाद AUS टीम की बस पर कथित तौर पर पत्थर फेंका गया।

इसमें क्रिकेटर्स से लेकर आम नागरिकों ने भी दुख प्रकट किया है। फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों पर लोग इस घटना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और आलोचनाएं भी कर रहे हैं।

इन्होंने जताया आक्रोश

भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने दुखद बताया है। बुधवार को कहा कि मेजबान देश होने के नाते इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता। मिताली ने कहा, “जो कुल हुआ वो काफी बुरा था क्योंकि लोग वहां मैच देखने आए थे।

वहीं दूसरी तरफ, असम सरकार ने घटना की जांच का आदेश दिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्तता के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब इसपर ओपनर रोहित शर्मा ने भी इस घटना पर हैरानी जताते हुए फैंस से कहा कि ‘हम इससे बेहतर कर सकते हैं। इसलिए

भाजपा सरकार ने मानी हार, मंत्री जी बोले- ‘राम मंदिर बनवाने का बूता हम में नहीं’

गुरूवार के दिन न करें ये काम, झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबतें

LIVE TV