ब्यूटी पार्लर में दलित युवती पर अत्याचार, हाथ जलाने-बाल काटने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नही ले रहे हैं। अब एक और नया मामला उत्तराखंड से सामने आया है। जहां पर दलित युवती से मारपीट की गई है।

दलित युवती

दरअसल, ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली दलित युवती ने पार्लर की मालकिन, उसके बेटे समेत तीन लोगों पर चोरी के आरोप में उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुड़की के सुनहरा गांव की एक दलित युवती ने कहा है कि वह लक्सर के लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। एक महीने पहले पार्लर से 90 हजार रुपए चोरी हो गए।

यह भी पढ़ें:- युवाओं की प्रतिभा को मिला नया मुकाम… कैबिनेट मंत्री ने किया खेल महाकुम्भ का शुभारंभ

युवती का आरोप है कि ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने उस पर चोरी का आरोप लगाया। पार्लर की मालकिन लक्ष्मी, उसके बेटे मोहित और कुलवीर चौधरी पर युवती ने चोरी कुबूल करवाने के लिए हाथ जलाने, बाल काटने, मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:- इस राज्य के लिंगानुपात ने समाज को दिखाया आईना, साकार हो रहा मोदी का सपना

सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर कोतवाली पुलिस ने सोसाइटी रोड, लक्सर निवासी लक्ष्मी, उसके बेटे मोहित और रुड़की निवासी कुलवीर चौधरी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ  जाति सूचक शब्द कहने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV